गढ़मुक्तेश्वर : महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी तेज
महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां तेज हर बार की तरह इस बार भी गढ़मुक्तेश्वर हिन्दू युवा वाहिनी टीम ने महाशिवरात्रि की व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दीं है। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि की व्यवस्था हिन्दू युवा वाहिनी टीम सम्भालती है जिसको लेकर हिन्दू युवा वाहिनीं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिंकू शर्मा जी ने गढ़मुक्तेश्वर इकाई के वाहिनीं पदाधिकारियों के साथ नक्का कुआँ मन्दिर में बैठक की। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पूरी मेहनत से श्रद्धालुओं की सेवा करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिंकू शर्मा जी, विशाल सिंघल जी, एड० दीपक कुमार जी, अमित जोगी जी, शोभित ठाकुर जी, अंकित शर्मा जी, रिंकू शुक्ला जी, एड० संजय कुमार जी, शुभोद शर्मा जी, अंकित प्रजापति जी, बब्लू उपाध्याय जी, शोभित त्यागी जी, विकास त्यागी जी, शेखर निषाद जी, एड० मूलचंद निषाद जी, श्याम प्रजापति जी, मनीष कुमार जी, पवन जोगी जी, शिवम राजपूत जी, पंकज जी रहे।