Posts

Showing posts from December, 2020

हिन्दू युवा वाहिनी गढ़मुक्तेश्वर टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की

 आज हिन्दू युवा वाहिनी गढ़मुक्तेश्वर टीम ने श्रेध्य अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मजयंती पर 2 मिनट का मौन धारण करके पुष्पांजलि दी। व संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसमें   *जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिंकू शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंघल जी, नगर प्रभारी एड० दीपक कुमार जी नगर महामंत्री एड० सन्दीप कुमार जी, ब्लॉक महामंत्री एड० अंकित भारद्वाज जी, नगर मीडिया प्रभारी अमित  जोगी जी, नगर उपाध्यक्ष संजय सैनी जी, नगर मंत्री जितेंद्र सैनी जी, नगर कार्यकारणी सदस्य गजेंद्र सोलंकी जी, वार्ड प्रभारी 12 श्याम कुमार जी, वार्ड सयोंजक मनीष कुमार जी, वार्ड महामंत्री पुष्कर शर्मा जी, वार्ड मंत्री 14 पवन जोगी जी उपस्थित रहे।*